नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" ने 5000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। कहानी में अभी तक कई पीढ़ियां बदल चुकी हैं और कितने ही सीजन्स आ चुके हैं, लेकिन इस शो ने दर्शकों को अपनी कहानी से पूरे वक्त बांधे रखा है। अब इस सुपरहिट सीरियल में फिर कुछ ऐसे मोड़ आने जा रहे हैं जो दर्शकों को एक जबरदस्त रोलरकोस्टर राइड पर लेकर चलेंगे। अपकमिंग एपिसोड की कहानी कियारा की प्रेग्नेंसी के इर्द-गिर्द रहने वाली है जिसकी वजह से अभिरा और अरमान के बीच फासले बढ़ते नजर आएंगे।अभिर को थप्पड़ जड़ देगा अरमान पौद्दार अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कियारा का अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा करना सभी के लिए चर्चा और चिंता का विषय बन जाएगा। जिस तरह अरमान और अभिरा को यह सच पता चलेगा, वो भी काफी नाटकीय रहने वाला है। चीजें कुछ इस तरह आगे बढ़ेंगी कि अरमान गु...