नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' दर्शकों को हमेशा नए मोड़ और ट्विस्ट से बांधे रखता है। आने वाले एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा, जब कियारा अपना बड़ा राज खोलेगी और अंशुमन की मौत की असली वजह सामने आ जाएगी।मायरा की एंट्री से खुश होंगे घरवाले कहानी की शुरुआत होती है मायरा से। मायरा को देखकर दादी-सा, विद्या और पौद्दार परिवार के बाकी सदस्य बेहद खुश होंगे। सब मायरा पर ढेर सारा प्यार लुटाएंगे। इसी दौरान माहौल अचानक बदल जाएगा जब कियारा भावुक होकर एक चौंकाने वाला सच सबके सामने रख देगी।कियारा का कबूलनामा कियारा कहेगी कि "अंशुमन की मौत मेरी वजह से हुई है।" ये सुनकर तान्या आग बबूला हो जाएगी और गुस्से में कियारा को तमाचा मार देगी। तान्या चिल्लाकर कहेगी, "मैंने तुम्हें दोस्त समझा, बहन माना. ...