नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आज के एपिसोड में मायरा को पता चल जाएगा कि अरमान ने गीतांजलि से शादी कर ली है। वह अपने कमरे में जाएगी और सारा सामान इधर-उधर फेंकने लगेगी। गीतांजलि, मायरा के पास जाएगी और उसे समझाने की कोशिश करेगी। मायरा कहेगी, 'अब मुझे मेरी मम्मा मिल गई है। अब पापा को उनसे शादी करनी चाहिए, आपसे नहीं। मुझे पापा से पूछना है कि उन्होंने आपसे शादी क्यों की। पापा को बुला दो प्लीज।' दादी-सा, मायरा को लेकर चली जाएंगी। वहीं गीतांजलि टूट जाएगी। गीतांजलि, विद्या को गले लगाकर रोने लगेगी। इसी बीच अरमान, अभिरा से मिलने जेल जाएगा। अभिरा, अरमान को समझाएगी कि वह मायरा और गीतांजलि को लेकर कहीं दूर चला जाए। अरमान, अभिरा की बात मानने से इनकार कर देगा। अभिरा कहेगी, 'अरमान प्लीज उसका बचपन बर्बाद हो जाएगा। मेरी प...