नई दिल्ली, मई 19 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का सात साल के लीप के बाद का प्रोमो आया है। प्रोमो की शुरुआत में पूकी का किरदार निभाने वालीं चाइल्ड एक्ट्रेस को इंट्रोड्यूज किया जाएगा। पूकी, अभिरा की ही तरह हर चीज में जुगाड़ लगाएगी। वह एक व्यक्ति को दादू कहेगी और उसके साथ मिलकर छाता बेचेगी। तभी पीछे से एक लेडी आएगी। पूकी उस लेडी को मम्मा कहेगी और फिर वह लेडी, पूकी को अपने सीने से लगा लेगी।अभिरा करेगी वादा इसके बाद दादी-सा का सीन दिखाया जाएगा। दादी-सा, अभिरा और विद्या के सामने तो बोल्ड बनेंगी, लेकिन अकेले में रोती रहेंगी। अभिरा, दादी-सा को रोता देख लेगी। वह दादी-सा के पास जाएगी और कहेगी, 'मैं ये पहले भी कह चूंकी हूं और दोबारा कह रही हूं। मैं, मां और आप.हम तीनों वापस अपने घर जरूर जाएंगे। जो भी हम से छीना गया है हम उसे दोबारा हासिल करके रहेंगे द...