नई दिल्ली, जुलाई 4 -- स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक बार फिर बड़ा ड्रामा देखने को मिल रहा है। आने वाले एपिसोड में अभिरा और अंशुमान की सगाई के दौरान कुछ ऐसा होगा जो न सिर्फ दर्शकों को चौंका देगा बल्कि पूरी कहानी की दिशा को बदलकर रख देगा। सगाई की रस्मों के दौरान जब अभिरा और अंशुमान डांस कर रहे होंगे तब वहां मौजूद अरमान वेटर के भेष में सब कुछ देख रहा होगी। इसी बीच डांस करते वक्त माता रानी की चुनरी अचानक उड़कर अभिरा और अरमान दोनों पर गिर जाएगी। ये सीन दर्शकों को इमोशनल कर देगा। अभिरा इस घटना को देवी का इशारा मानेगी और सोच में पड़ जाएगी। उसके लगेगा कि शायद अरमान ही उसका सच्चा जीवनसाथी है। सामने आए बीटीएस वीडियो में अरमान और अभिरा साथ रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये अभिरा का ड्रीम सीक्वेंस है। व...