नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड्स में जबरदस्त ट्विस्ट और ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलेगा। कहानी का फोकस इस बार अरमान और अभिरा के रिश्ते पर रहेगा। अरमान पूरी हिम्मत जुटाकर अभिरा के सामने अपने दिल की बात कहेगा। वह अपनी पुरानी गलतियों को मानते हुए बताएगा कि आखिर उसने मजबूरी में गीतांजलि से शादी क्यों की। हालांकि, अरमान की सारी बातें सुनने के बाद भी अभिरा का दिल नहीं पिघलेगा और वह उसके प्रपोजल को साफ-साफ ठुकरा देगी। अभिरा कहेगी, "अब बहुत देर हो चुकी है" और यही बात अरमान के लिए सबसे बड़ा झटका साबित होगी।गीतांजलि को होगी अभिरा से जलन लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होगी। अभिरा अपने रिजॉर्ट में डांडिया नाइट का आयोजन करेगी। मायरा के कहने पर वह खुद भी रंग-बिरंगे लिबास में डांडिया खेलने के लिए तैयार हो जाएगी। पूरे ...