नई दिल्ली, मई 2 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है': दादी-सा से बात करने के बाद अभिरा, अरमान से बात करने जाएगी। अभिरा को अरमान तो नहीं मिलेगा, लेकिन अरमान द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियोज जरूर मिल जाएंगे। अभिरा उन वीडियोज को देख दंग रह जाएगी। अभिरा समझ जाएगी कि अरमान ऐसे बिहेव क्यों कर रहा है। अगले दिन रूही, अरमान और अभिरा को अपने कमरे में बुलाएगी। वह कहेगी कि आगे चलकर उन दोनों को साथ मिलकर पूकी को संभालना पड़ेगा इसलिए वे अभी से ही इसकी प्रैक्टिस करें। रूही, अरमान और अभिरा को दक्ष की जिम्मेदारी देगी। दोनों मिलकर बहुत आराम से दक्ष की जिम्मेदारी संभाल लेगा। रूही के इस कदम की वजह से अरमान और अभिरा आराम की सांस लेंगे। उन दोनों के बीच की प्रॉब्लम्स सुलझ जाएंगी। अभिरा, अरमान से कहेगी, 'हम दोनों तो एक टीम में हैं न, टीम पूकी.फिर हम लड़ क्यों रहे हैं?' अरमा...