नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Youtube की ओर से भारतीय मार्केट में एक नया प्लान Youtube Premium Lite पेश कर दिया गया है। इसके साथ यूजर्स को बना ऐड देखे ही स्ट्रीमिंग का विकल्प मिलेगा। यूजर्स को अगर ऐड-फ्री एक्सपीरियंस चाहिए तो हर महीने केवल 89 रुपये खर्च करने होंगे। हालांकि, इस सस्ते प्लान की कुछ लिमिट्स भी हैं।भारत में इतनी रखी गई है कीमत कंपनी ने बताया है कि Youtube Premium Lite की कीमत 89 रुपये प्रतिमाह रखी गई है। यह कीमत Youtube Premium के स्टूडेंट प्लान के बराबर है। हालांकि, इसके साथ Youtube Music का फायदा नहीं मिलेगा। यह प्लान केवल ऐड-फ्री वीडियो प्लेबैक पर फोकस्ड है और इसमें बैकग्राउंड प्लेबैक और ऑफलाइन और डाउनलोड जैसे विकल्प नहीं मिलते। यह भी पढ़ें- Rs.20 हजार से कम में बेस्ट वाटरप्रूफ फोन डील्स, Mo...