नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- जल्द YouTube चलाने का एकदम नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार, YouTube अपनी 20th एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन के तौर पर वीडियो प्लेयर के लिए नया यूजर इंटरफेस (UI) पेश कर रहा है। इसमें स्क्रीन के निचले हिस्से से मौजूदा ग्रेडिएंट लेयर को हटा दिया गया है और मीडिया कंट्रोल के लिए अलग-अलग पिल-शेप्ड कैप्सूल से रिप्लेस कर दिया गया है। इसके अलावा, यूट्यूब ने प्लेटफॉर्म के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में Ask Music फीचर और 4x प्लेबैक स्पीड ऑप्शन का उपयोग करके पर्सनलाइज्ड रेडियो स्टेशन जैसे नए फीचर शुरू करने की घोषणा की है। यह भी पढ़ें- 15 हजार से कम में मिल रहे ये पांच नए 5G फोन, मिलेगी 6500mAh तक बैटरी, लिस्टयूट्यूब पर वीडियो प्लेयर के लिए नया यूआई Reddit (एंड्रॉयड अथॉरिटी के माध्यम से) पर किए गए दावों के अनुसा...