नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- इंटरनेट यूजर्स के ऊपर बड़े साइबर अटैक का खतरा मंडरा रहा है। इस खतरे के पीछे Neptune RAT मैलवेयर है। इसे सबसे अडवांस्ड RAT (remote access trojan) के तौर पर जाना जाता है, जो विंडोज पीसी को अपना शिकार बनाता है। इस साइबर अटैक में हैकर क्रिप्टो और पासवर्ड्स को चुरा कर यूजर्स से फिरौती की मांग करते हैं। साइबर न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार Neptune RAT काफी अंडवांस्ड है और यह विंडोज पीसी को हाइजैक करके यूजर की जासूसी करता है। साइबर सिक्योरिटी फर्म CYFIRMA ने कहा कि यह मैलवेयर अभी GitHub और Telegram के साथ ही यूट्यूब पर सर्कुलेट हो रहा है।GitHub पेज पर फ्री में उपलब्ध चिंता की बात यह है कि Neptune RAT एक मैलवेयर को सर्विस मॉडल के तौर पर भी यूज करता है, ताकि हैकर अपने साइबर अटैक्स में इसे एक मंथली चार्ज देकर यूज कर सकते हैं। इस ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.