नई दिल्ली, जून 21 -- Yogini Ekadashi 2025: आज और कल विष्णु भक्त योगिनी एकादशी का व्रत रख प्रभु की आराधना करेंगे। धार्मिक मान्यताओं की मानें तो योगिनी एकादशी का व्रत रखने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। वहीं, योगिनी एकादशी की पूजा ही नहीं पारण का भी मुहूर्त देखा जाता है। आइए जानते हैं कब होगा योगिनी एकादशी व्रत का पारण व विधि- कब होगा योगिनी एकादशी का पारण, नोट करें टाइम: पंचांग अनुसार, आषाढ़ महीने की कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि का व्रत पारण 22 जून को गृहस्थ लोग व 23 जून को वैष्णव व गौण संप्रदाय के लोग करेंगे। 22 जून को पारण (व्रत तोड़ने का) शुभ मुहूर्त दोपहर 1:47 से शाम 4:35 तक रहेगा। पारण तिथि के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय 09:41 ए एम है। 23 जून को पारण (व्रत तोड़ने का) मुहूर्त सुबह 05:24 से 08:12 ए एम तक रहेगा। पारण के दिन द्वादशी सूर्योद...