नई दिल्ली, जून 8 -- Yogini Ekadashi 2025, Kab Hai Yogini Ekadashi: बरस में चौबीस बार आने वाली एकादशी व्रत में योगिनी एकादशी को सबसे रहस्यमय और असरदार माना जाता है। यह आषाढ़ के कृष्ण पक्ष में पड़ती है। सनातन परंपरा कहती है कि इस दिन किया गया उपवास पिछले जन्मों की भूलों को भी धो देता है। पुरानी कथाओं में राजा कुबेर और उनके माली हेममाली का जिक्र आता है। कुसूर के चलते हेममाली को कोढ़ हुआ। नारद जी के सुझाये योगिनी एकादशी व्रत से वह दोबारा सुंदर देह पा गया। उसी दृष्टांत से यह दिन मोक्ष तक पहुंचने की सीढ़ी कहलाता है।क्या है योगिनी एकादशी की तिथि और मुहूर्त पंचांग बताता है कि साल 2025 में योगिनी एकादशी शनिवार 21 जून को है। एकादशी तिथि शुरू होगी सुबह 7 बजकर 18 मिनट पर। खत्म होगी 22 जून रविवार को सुबह 4 बजकर 27 मिनट पर। उदया-तिथि के नियम से व्रत 21...