नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- Yes Bank share price: यस बैंक ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। ऐसे में रिजल्ट आने के बाद सोमवार को इस प्राइवेट बैंक के शेयर फोकस में रहेंगे। यस बैंक ने मार्च तिमाही नतीजों का ऐलान 19 अप्रैल 2025 को किया था। गुरुवार को यस बैंक के शेयर 18.07 रुपये के लेवल पर था। बीते 5 कारोबारी दिन के दौरान बैंक के शेयरों की कीमतों में 6 प्रतिशत की तेजी आई है। यह भी पढ़ें- 15000% रिटर्न देने के बाद कंपनी डबल तोहफा देने की तैयारी मेंक्या सोच रहे हैं एक्सपर्ट्स? लक्ष्मीश्री इंवेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अंशुल जैन कहते हैं, "यस बैंक के शेयर 57 हफ्तों में 51 प्रतिशत तक टूट गया है। मौजूदा समय में कंपनी के शेयर 16 रुपये से 18 रुपये के बीच ट्रेड कर रहा है।" अंशुल जैन कहते हैं कि 18.20 रुपये के लेवल के पार जाने पर यस बैंक के ...