नई दिल्ली, मई 6 -- यस बैंक (Yes bank) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जापान की बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज प्रदान करने वाली कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (Sumitomo Mitsui Banking Corp) को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यस बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए मंजूरी दे दी है। इस पूरे प्रकरण की जानकारी रखने वाले व्यक्तियों से लाइव मिंट को यह जानकारी मिली है। रिपोर्ट के अनुसार इस डील की वैल्यू 1.7 बिलियन डॉलर हो सकती है। यस बैंक के शेयर आज 19.24 रुपये पर खुले है। कंपनी के शेयर 9.17 मिनट पर 9.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 19.44 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे।जापानी बैंक के पास क्या हैं विकल्प सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन या तो यस बैंक का कम से कम 26 प्रतिशत खरीदे और शेयर स्वैप के जरिए मर्जर करे। या फिर जापान का बैंक 26 प्र...