नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (Life Insurance Corporation of India) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कई कंपनियों के शेयरों को बेचा और खरीदा है।primeinfobase.com के डाटा के अनुसार इन कंपनियों का औसतन शेयर प्राइस इस पीरियड में 1.14 प्रतिशत घटा है। बता दें, एलआईसी की होल्डिंग कंपनियों ने सितंबर तिमाही के दौरान 16.76 प्रतिशत का नुकसान सहा है। 30 सितंबर तक के डाटा के अनुसार एलआईसी की हिस्सेदारी की वैल्यू 16.11 लाख करोड़ रुपये हो गई है।दूसरी तिमाही में एलआईसी ने किन कंपनियों के शेयरों को बेचा? सितंबर क्वार्टर में एलआईसी की हिस्सेदारी जिन कंपनियों में 1 प्रतिशत कम हुई है उसमें एनएमडीसी, कोपोर्ज, अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज और आयशर मोटर्स है। जून तिमाही के दौरान एनएमडीसी में एलआईसी की हिस्सेदारी 5.53 प्रतिशत, कोफोर्ज ...