ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी, दिसम्बर 2 -- चंद्रमा के स्वामित्व वाले 2 मूलांक के लोगों के लिए वर्ष 2026 स्वास्थ्य, मनोबल, धन, आय, पराक्रम, सुख, संतान, शिक्षा, अध्ययन, दांपत्य जीवन, प्रेम संबंध, नौकरी, व्यवसाय के लिए कुछ नया परिवर्तन लेकर आने वाला है। वर्ष 2026 का मूलांक 1 होगा । ऐसे में वर्ष 2026 दो मूलांक वाले लोगों के लिए सामान्य सकारात्मक प्रगति प्रदान करने वाला वर्ष साबित होगा है। क्योंकि दो अंक का स्वामी ग्रह चंद्रमा को माना गया है। चंद्रमा को जल, माता, कला, चंचलता,भावुकता, कोमलता, अनिश्चितता आदि का कारक ग्रह माना गया है। ऐसे में 2 मूलांक के लोग अर्थात जिनका जन्म 2, 11, 20, 29 दिनांक को हुआ है, उनके लिए 2026 में उतार चढ़ाव सहित एक चुनौती पूर्ण स्थिति उत्पन्न हो सकती है।कैसी रहेगी साल 2026 में मूलांक 2 की हेल्थ स्वास्थ्य एवं मनोबल...