ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी, नवम्बर 28 -- एक मूलांक में जन्म लेने वाले लोगों के लिए वर्ष 2026 स्वास्थ्य, मनोबल, धन, पराक्रम, सुख, संतान, विद्या अध्ययन, दांपत्य जीवन, नौकरी, व्यवसाय के लिए कुछ नया एवं विशेष परिवर्तन लेकर आने वाला है। वर्ष 2026 का मूलांक 1 होता है। 1 अंक का स्वामी सूर्य को माना गया है। सूर्य को आत्मा, धैर्य, ऊर्जा, नेतृत्व, सरकारी तंत्र, पिता, प्रभुत्व एवं वर्चस्व का कारक ग्रह माना गया है। ऐसे में वर्ष 2026 एक मूलांक वाले लोगों के लिए सकारात्मक परिवर्तन स्थापित करने वाला है क्योंकि वर्ष का भी मूलांक एक होने के कारण एक मूलांक में जन्मे लोगों के लिए यह वर्ष विशेष परिवर्तन वाला एवं उपलब्धि प्रदान करने वाला साबित हो सकता है। ऐसे में 1 मूलांक के लोग अर्थात जिनका जन्म 1, 10, 19, 28 दिनांक को हुआ है। उन लोगो के लिए वर्ष 2026...