नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- खूबसूरत त्वचा के प्रति महिलाओं की दीवानगी किसी से छिपी हुई नहीं है। महिलाएं पार्टी या फंक्शन में जाने से पहले लेटेस्ट ब्यूटी और फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करना पसंद करती हैं। इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन, ट्रेंडी आउटफिट्स, और सही मेकअप व एक्सेसरीज ना सिर्फ महिलाओं को आत्मविश्वास देते हैं बल्कि उन्हें सामाजिक रूप से जुड़ा हुआ भी महसूस करवाते हैं। अब महिलाएं अपनी खूबसूरती को इन्हेंस करने के लिए अलग-अलग चीजें ट्राई कर रही हैं। साल 2025 में स्किनिमलिज्म, सैटिन फिनिश, रेट्रो मेकअप, बोल्ड कलरफुल आईशैडो, और कोलेजन पैच जैसे ट्रेंड्स काफी वायरल रहे, जिनमें प्राकृतिक चमक, विंटेज लुक और रंगीन पलकें सबसे ज्यादा पसंद की गईं। आइए अब जब साल 2025 का आखिरी महीना शुरू हो चुका है। एक नजर डालते हैं साल 2025 के वायरल ब्यूटी ट्रेंड्स पर, जिन्हें सोश...