नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- इस साल का आखिरी पड़ाव टी-20 क्रिकेट के लिहाज से भले ही शुभमन गिल के लिए अच्छा नहीं रहा, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल ने साल 2025 में पूरी दुनिया में अपनी बादशाहत कायम की है। शुभमन गिल साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस साल रन बनाने के मामले में दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज जो रूट को भी पीछे छोड़ दिया है। लोकेश राहुल और ट्रेविस हेड भी उनसे पीछे हैं। शुभमन गिल ने साल 2025 में कुल 9 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 16 पारियों में 70.21 की शानदार औसत के साथ कुल 983 रन बनाए। इस दौरान गिल ने 5 शतक और 1 अर्धशतक लगाए। साल 2025 में गिल ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 269 रनों की यादगार पारी खेली। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीर...