ग्रेटर नोएडा, दिसम्बर 22 -- यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर घने कोहरे के मद्देनजर रविवार से ट्रैक्टर-ट्रॉली के संचालन पर रोक लगा दी गई है। शाम 5 बजे के बाद एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चलते पाए जाने पर उन्हें क्रेन की मदद से खिंचवाकर नीचे उतार दिया जाएगा। यमुना एक्सप्रेसवे के वरिष्ठ प्रबंधक जेके शर्मा का कहना है कि मथुरा में हुए सड़क हादसे के बाद विशेष निगरानी बरती जा रही है। एक्सप्रेसवे पर अक्सर ट्रैक्टर और ट्रॉली हादसे का सबब बनते हैं। यह धीमी गति से चलने वाले वाहन हैं, जो पूरी तरह से ओवरलोड होते हैं। यह भी पढ़ें- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे जनवरी में होगा शुरू, ये होंगे लाभ; PM करेंगे उद्घाटन ट्रैक्टर-ट्रॉली में प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने के चलते पीछे से तेज गति में आ रहे वाहन चालकों को इन्हें देखने में मुश्किल आती है। ऐसे...