नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- भारत में बड़ी SUV का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है। खासकर वो 7-सीटर SUVs, जो परिवारों के लिए पावर, स्टाइल और स्पेस तीनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देती हैं। फिलहाल, इस सेगमेंट पर महिंद्रा XUV700 और टाटा सफारी (Tata Safari) का दबदबा है, लेकिन अगले 12 महीनों से 15 महीनों में कई नई SUVs मार्केट में एंट्री लेने जा रही हैं, जो इन दोनों की नींद उड़ा सकती हैं। आइए जानते हैं कि कौन-सी वो दमदार 7-सीटर SUVs हैं, जो मार्केट में गर्दा उड़ाने वाली हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- एक झटके में Rs.45000 सस्ती हो गई ये SUV, दिवाली के मौके पर सिर्फ इतने में मिल रही1- नई होंडा 7-सीटर SUV होंडा (Honda) भारत में अपनी नई 7-सीटर SUV लॉन्च करने की तैयारी में है। यह कार बिल्कुल नए PF2 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो पेट्रो...