नई दिल्ली, जुलाई 21 -- भारतीय मार्केट में Xiaomi सिर्फ स्मार्टफोन्स ही नहीं बनाता बल्कि इसके Smart TV मॉडल्स भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। कंपनी बजट सेगमेंट में FireTV OS पर बेस्ड बड़ी स्क्रीन वाले प्रीमियम मॉडल्स ऑफर कर रही है, जिनमें से एक को और भी कम कीमत में खरीदने का मौका ग्राहकों को Amazon पर मिल रहा है। आप 12 हजार रुपये से भी कम में फ्रेमलेस डिजाइन वाला स्मार्ट टीवी घर ला सकते हैं। कंपनी की F-सीरीज का स्मार्ट टीवी ग्राहकों को Alexa वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट ऑफर करता है और इसमें 20W क्षमता वाले डुअल स्पीकर्स Dolby Audio सपोर्ट के साथ आते हैं। खासियत यह है कि इस स्मार्ट टीवी में 1.5GB रैम के साथ Fire TV ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने से एकदम स्मूद सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस और ढेरों ऐप्स का सपोर्ट मिल जाता है। एनर्जी एफिशिएंसी के लिए इसे 2-स्टार रेटिंग ...