नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- शाओमी इंडिया ने आज Redmi Watch Move लॉन्च कर दी है, जिसे कंपनी की पहली भारत में बनी स्मार्टवॉच के तौर पर पेश किया गया है। यह वॉच फिटनेस, हेल्थ मॉनिटरिंग और स्मार्ट कनेक्टिविटी को एक साथ जोड़ती है, जिससे यूजर्स को बेहतरीन वियरेबल एक्सपीरियंस ऑफर किया जा सके। इसमें ढेरों फिटनेस और स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं और इसकी कीमत 2000 रुपये से भी कम है। Redmi Watch Move में 140 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स हैं और 98.5 प्रतिशत तक की ट्रैकिंग एक्युरेसी मिलती है। ऐसे में रनिंग हो, जिम जाना हो या योग करना, यह स्मार्टवॉच हर ऐक्टिविटी को अच्छे से मॉनीटर करती है और रियल-टाइम में फीडबैक देती है, जिससे यूजर्स की फिटनेस जर्नी बेहतरीन रहे और वे अपनी सेहत का ख्याल रख सकें। यह भी पढ़ें- केवल 8499 रुपये में Xiaomi का 5G फोन, 50MP कैमरा के साथ 18W...