नई दिल्ली, जुलाई 1 -- जब स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शियोमी (Xiaomi) ने पहली बार इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की थी, तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह इतनी तेजी से लग्जरी ऑटोमोबाइल ब्रांड्स के लिए सिरदर्द बन जाएगी। लेकिन, अब शियोमी (Xiaomi) की नई YU7 इलेक्ट्रिक SUV ने साबित कर दिया है कि EV की दुनिया में अब तेज रफ्तार और लग्जरी सिर्फ पोर्शे (Porsche), फेरारी (Ferrari) या टेस्ला (Tesla) की पहचान नहीं रही, बल्कि Xiaomi YU7 भी इन सबसे कम नहीं है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।Xiaomi YU7 में क्या खास? सिंगल चार्ज पर Xiaomi YU7 की रेंज 835 किमी. की है। इसकी कीमत 35,400 डॉलर (लगभग 30 लाख) है। इसमें शानदार स्पोर्टी डिजाइन (Ferrari Purosangue और McLaren की झलक) मिलती है। इसमें कई ऐसी खूबियां हैं, जो इस प्राइस सेगमेंट की कारों में नहीं मिलती हैं। ...