नई दिल्ली, मार्च 5 -- Xiaomi Holi Sale Best Deals: Xiaomi ने अपनी होली सेल की घोषणा कर दी है। कंपनी की होली सेल में शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी के स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। होली सेल में Redmi Note 13 सीरीज, रेडमी 12, रेडमी 13C, रेडमी A3 को एमआरपी से काफी सस्ते में बेचा जा रहा है। इसके साथ ही शाओमी आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से फोन को खरीदने पर 5000 रुपये की छूट दे रहा है। होली सेल में मिलने वाले फोन काफी फीचर-पैक्ड फोन है इनमें 200MP तक कैमरा, बढ़िया डिस्प्ले और वाटरप्रूफ कोटिंग के लिए IP68 तक की रेटिंग मिली हुई है। बताते चलें की होली स्पेशल सेल रोज दोपहर 12 बजे शुरू होती है। डिटेल में बताते हैं इस फोन्स पर मिलने वाली छूट के बारे में: Redmi Note 13 Pro शाओमी होली सेल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप OIS ...