नई दिल्ली, जुलाई 9 -- Xiaomi स्मार्टफोन चला रहे यूजर्स के लिए खुशखबरी है। शाओमी ने अपने ग्राहकों के लिए चुपचाप Android 16 का स्टेबल वर्जन रोलआउट करना शुरू कर दिया है, और ऐसा करने वाला यह पहला नॉन-गूगल ब्रांड बन गया है। शाओमी डिवाइसेस के लिए यह बड़ा अपग्रेड इसके कस्टम स्किन, हाइपरओएस 2.3 के नए वर्जन के साथ आता है, जो बेहतर परफॉर्मेंस, बेहतर एनिमेशन और बेहतर सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस प्रदान करता है। शाओमी टाइम की रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 15 एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड हाइपरओएस 2.3 अपडेट पाने वाला पहला डिवाइस था। यह रोलआउट केवल चीन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसे OS2.0.217.0.WOCMIXM सॉफ्टवेयर वर्जन के साथ वैश्विक स्तर पर जारी किया जा रहा है। इस हफ्ते की शुरुआत में, Xiaomi 14T Pro को भी वैश्विक स्तर पर स्टेबल एंड्रॉयड 16 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। यूरो...