नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- दिवाली का त्यौहार रोशनी और खुशियों का पर्व माना जाता है, और इसी मौके पर हर कोई अपने घर को अपग्रेड करने की सोचता है। इस बार Xiaomi India ने देशभर के परिवारों के लिए खास तोहफ़ा पेश किया है। कंपनी ने "Diwali with Xiaomi Sale 2025" की घोषणा की है, जो 22 सितंबर से शुरू होकर सीमित समय तक चलेगी। इस फेस्टिव सेल में Xiaomi Smart TVs पर 10,000 रुपये तक का फेस्टिव डिस्काउंट और एक्सटेंडेड वारंटी की पेशकश की जा रही है। यही नहीं, बैंक ऑफर्स और आसान EMI विकल्पों के जरिए यह डील और भी आकर्षक हो जाएगी। कंपनी ने QLED से लेकर 4K और कॉम्पैक्ट QLED HD मॉडल तक कई ऑप्शन शामिल किए हैं। Xiaomi के टीवी और ऑफर डिटेल्स1. Xiaomi X Pro QLED TV Xiaomi का QLED TV X Pro तीन साइज (43", 55" और 65") में उपलब्ध है। इसमें 4K Ultra HD क्लैरिटी, Vivid Pi...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.