नई दिल्ली, जुलाई 2 -- भारतीय सरकार ने Xiaomi और Redmi डिवाइस यूजर्स को एक महत्वपूर्ण सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी Xiaomi के Mi Connect Service ऐप में एक गंभीर कमजोरी के कारण दी गई है, जो फोन, टीवी, लैपटॉप, और अन्य डिवाइस को जोखिम में डाल सकती है। भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने इसे क्रिटिकल सिविरिटी रेटिंग के साथ बताया है, जिसका मतलब है कि इस पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। ऐसे में अगर शाओमी या रेडमी का कोई भी डिवाइस इस्तेमाल करते हैं तो इस अलर्ट के बारे में तुरंत जान लें। सिक्योरिटी रिस्क की जानकारी CERT-In ने 1 जुलाई 2025 को जारी बुलेटिन में बताया कि Xiaomi के Mi Connect Service ऐप में एक भेद्यता (vulnerability) पाई गई है। यह कमजोरी वेरिफिकेशन लॉजिक में है, जिसका फायदा उठाकर हैकर यूजर्स के डिवाइस में पह...