नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- Xiaomi यूजर्स के लिए साल के आखिर में एक बड़ी गुड न्यूज सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 2025 के खत्म होने से पहले HyperOS 3 अपडेट को करीब 25 Xiaomi, Redmi और POCO डिवाइसेज तक रोलआउट कर सकती है। यह जानकारी Xiaomi के इंटरनल सर्वर लिस्टिंग और HyperOSUpdates.com पर ट्रैक किए गए डाटा के चलते सामने आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि HyperOS 3 के कई बिल्ड्स को Xiaomi के सर्वर पर 'Ready to release' टैग मिल चुका है। इसका मतलब यह है कि ये अपडेट अब ना तो इंटरनल टेस्टिंग में हैं और ना ही पब्लिक बीटा फेज में। ये फाइनल बिल्ड्स हैं, जिन्हें कंपनी किसी भी समय स्टेज्ड रोलआउट के जरिए यूजर्स तक भेज सकती है। संभावना जताई जा रही है कि अगर सब कुछ योजना के हिसाब से रहा तो Xiaomi दिसंबर के आखिरी हफ्ते में ही HyperOS 3 अपडेट जा...