नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- X ने वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की टेंशन बढ़ा दी है। एलन मस्क के इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर Chat की एंट्री हो गई है। यह फीचर अभी iOS और वेब के लिए रोलआउट हो रहा है। ऐंड्रॉयड पर भी इसकी जल्द एंट्री होगी। एक्स चैट पहले से ऑफर की जा रही डायरेक्ट मेसेजिंग यानी DM का अपग्रेड है। इसमें यूजर्स को प्राइवेसी-फोकस्ड और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैटिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। यह वन-ऑन-वन और ग्रुप मेसेजिंग भी सपोर्ट करता है। वॉइस और वीडियो कॉलिंग का भी फीचरएक्स चैट में वॉइस और वीडियो कॉलिंग का भी फीचर ऑफर किया जा रहा है। इसमें आपको फाइल एक्सचेंज का भी ऑप्शन मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार इसमें जल्द वॉइस मेमो की भी एंट्री होगी। इतना ही नहीं, एक्स चैट मेसेज को एडिट या डिलीट करने और उन्हें ऑटोमैटिकली डिसअपीयर करने का भी ऑप्शन दे रहा है। साथ ह...