नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) अपने यूजर्स के लिए एक बेहद खास मौका लेकर आया है। अब अगर आपका कोई पोस्ट वायरल होता है, तो आपको X की तरफ से खास इनाम मिलेगा। Elon Musk ने इस नए फीचर की घोषणा की है, जिसका नाम Certified Bangers रखा गया है। यह फीचर उन पोस्ट्स को पहचान देगा जो प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा वायरल या चर्चित होते हैं और उनके क्रिएटर्स को एक खास बैज मिलेगा। बैज मिलने के बाद यूजर का प्रोफाइल एक महीने तक X पर अलग दिखेगा। यानी अब सिर्फ वायरल पोस्ट बनाने का फायदा आपको लाइक्स या फॉलोअर्स के तौर पर नहीं, बल्कि एक ऑफिशियल रिवॉर्ड के रूप में भी मिलेगा। यह भी पढ़ें- Rs.20 हजार से कम में टॉप 5G स्मार्टफोन, लिस्ट में OnePlus और Samsung सब शामिलX यूजर्स को कैसे मिलेगा यह इनाम? कंपनी की पोस्ट के मुताबिक, यह बैज केवल उ...