नई दिल्ली, जुलाई 9 -- एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X (पहले Twitter) को बड़ा झटका लगा है। कंपनी की CEO लिंडा याकारिनो ने दो साल मस्क के साथ काम करने के बाद अब इस्तीफा दे दिया है। लिंडा को 2023 में X का चेहरा बनाया गया था, लेकिन अब उन्होंने अपनी जिम्मेदारी छोड़ दी है।क्यों लाया गया था लिंडा को? एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद कंपनी में नाम से लेकर फीचर्स और पॉलिसीज तक कई बड़े बदलाव किए थे। मस्क को एक ऐसा लीडर चाहिए था जो कंपनी के बिजनेस और ऐड से जुड़े मामलों को अच्छे से संभाल सके। लिंडा याकारिनो पहले NBCUniversal में काम कर चुकी थीं और ऐड इंडस्ट्री में उनका काफी नाम था। उनसे उम्मीद थी कि वे X को एक मजबूत बिजनेस ब्रैंड बनाएंगी और जो एडवर्टाइजर्स कंपनी से दूर हो गए थे, उन्हें वापस लाने में मदद करेंगी। यह भी पढ़ें- अब पूरे भारत में चलेगा एलन...