नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- दुनियाभर के लाखों यूजर्स मंगलवार शाम परेशान हो गए, जब उनके लिए ढेरों डिजिटल सर्विसेज ने काम करना बंद कर दिया। X (पहले Twitter) और ChatGPT जैसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म्स के अलावा ढेरों पेमेंट गेटवे भी काम नहीं कर रहे हैं और यूजर्स कई वेबसाइट्स भी ओपेन नहीं कर पा रहे। अचानक आई इस परेशानी को लेकर किसी को कुछ समझ नहीं आया और हजारों लोगों ने इस बारे में सोशल मीडिया पर लिखना शुरू किया है और एकदूसरे से इसका जिक्र कर रहे हैं। मजेदार बात यह रही कि वेबसाइट्स और प्लेटफॉर्म्स पर आए आउटेज और उनके डाउनटाइम की जानकारी देने वाला प्लेटफॉर्म Downdetector.com खुद ही ठप पड़ गया। पहले तो यूजर्स को समझ ही नहीं आया कि अचानक ऐसा क्यों हो रहा है लेकिन बाद में जानकारों ने खुलासा किया कि इसके लिए कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (CDN) प्रोवाइडर Cloudflare क...