नई दिल्ली, अगस्त 4 -- WTC Points Table में टीम इंडिया को फायदा हुआ है, जबकि ओवल टेस्ट मैच में मिली करीबी हार का खामियाजा इंग्लैंड की टीम को भुगतना पड़ा है। इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज पूरी तरह से रोमांचक रही। हर एक मैच का नतीजा आखिरी दिन निकला और इस तरह सीरीज आखिरी दिन ही समाप्त हुई। ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी के 2025-27 के चक्र का हिस्सा थी। सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई, लेकिन ज्यादा अंक भारतीय टीम को मिले और टीम अब तीसरे स्थान पर विराजमान हो गई है। टीम इंडिया के खाते में अब ओवल टेस्ट जीतने के बाद 46.67 जीत प्रतिशत अंक हैं, जबकि इंग्लैंड के खाते में सीरीज के दो मैच जीतने के बावजूद 43.33 फीसदी जीत अंक हैं। इसके पीछे का कारण ये है कि इंग्लैंड पर स्लो ओवर रेट की पेनल्टी लगी थी। ऐसे में टीम के खा...