नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- WTC Points Table 2025-27: पाकिस्तान ने बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 93 रनों से जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 277 रनों के टारगेट चेज नहीं कर पाया। यह पाकिस्तान की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के मौजूदा चक्र में पहली जीत है। पिछले चक्र की चैंपियन साउथ अफ्रीका का यह पहला टेस्ट था। पाकिस्तान का डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में खाता खुलने के साथ ही भारत को एक स्थान का घाटा झेलना पड़ा है। पाकिस्तान 100 प्रतिशत अंक के साथ सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। वहीं, शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 61.90 है।ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर काबिज भारत फिलहाल चौथे पायदान है। भारत ने सात टेस्ट मैचों से चार जीते, दो गंवाए और एक ड्रॉ रहा। भारत ने हाल ही में वेस्टइंडी...