नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- WTC 2025-27 Updated Points Table- टॉम लैथम की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 9 विकेट से धूल चटाकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगाई है। न्यूजीलैंड अब सीधा तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। वहीं कीवी टीम की इस जीत से भारत को तगड़ा झटका लगा है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया अब टॉप-5 से भी बाहर हो गई है। जी हां, भारत को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। यह भी पढ़ें- मायूस डिकॉक के चेहरे पर मुस्कान लाया ये अवॉर्ड, की डिविलियर्स-कैलिस की बराबरी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतने के बाद न्यूजीलैंड के खाते में 66.67 प्रतिशत अंक हो गए हैं। वहीं उनक...