नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- टॉम लैथम की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सोमवार, 22 दिसंबर को वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिरी टेस्ट में 323 रनों से धूल चटाई। इसी के साथ कीवी टीम ने 3 मैच की इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ था, वहीं दूसरे में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज पर इस जीत का जबरदस्त फायदा WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ है। कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ टॉप-2 में अपनी जगह बना ली है, वहीं गत चैंपियन साउथ अफ्रीका अब टॉप-2 से बाहर हो गया है। बता दें, न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ WTC 2023 का फाइनल खेला था, जहां कीवी टीम चैंपियन बनी थी। उनकी नजरें एक बार फिर फाइनल खेलने पर टिकी है। यह भी पढ़ें- SL पर धमाकेदार जीत के बावजूद खफा हरमनप्रीत कौर, बोलीं- मुझे नहीं पता कि हम. मौजूदा W...