नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- WTC 2027 Points Table: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट को चौथे दिन ही 8 विकेट से जीत लिया। जीत के लिए उसे चौथी पारी में 73 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिए। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने 18 साल बाद पाकिस्तान में कोई टेस्ट मैच जीता है। उसकी इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पॉइंट्स टेबल में काफी बदलाव हुए हैं। भारत को फायदा हुआ है और पाकिस्तान दूसरे नंबर से सीधे चौथे नंबर पर लुढ़क गया है। दूसरे टेस्ट में जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम 2 टेस्ट मैच की सीरीज 1-1 से बराबर करने में कामयाब रही। उसे सीरीज के पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था।दक्षिण अफ्रीका पांचवें नंबर पर पहुंचा, पाकिस्तान चौथे पर पाकिस्तान को रावलपिंडी टेस्ट में हार की कीमत डब्लूटीसी ...