नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- WTC 2027 Points Table: टीम इंडिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप किया है, लेकिन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी की पॉइंट्स टेबल में रैंकिंग को देखें तो टीम इंडिया को फायदा नहीं हुआ है। टीम इंडिया अभी भी टॉप 2 से बाहर है। भारतीय टीम ने पिछले दो मैच जरूर जीते हैं, लेकिन अभी शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया विराजमान है, जबकि दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है। भारतीय टीम अभी भी 2-0 से जीत दर्ज करके तीसरे स्थान पर विराजमान है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल में 100 प्रतिशत है, जिसने 3 में से 3 मैच जीते हैं। वहीं, श्रीलंका की टीम ने 2 में से एक मैच जीता है और एक मैच ड्रॉ खेला है। इस वजह से श्रीलंका का जीत प्रतिशत 66.67 प्रतिशत है, जबकि टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 7 म...