नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को तीसरे एशेज टेस्ट में 82 रनों से धूल चटाकर, 5 मैच की इस सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बनाई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC पॉइंट्स टेबल में बादशाहत बरकरार है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक मौजूदा डब्ल्यूटीसी में 6 मैच खेले हैं और स भी मुकाबले अपने नाम कर टीम 100 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है। वहीं हार की हैट्रिक लगाने वाली इंग्लैंड की टीम की हालत भारत से भी खराब है। इंग्लैंड का जीत का प्रतिशत घटकर अब 30 से भी कम का रह गया है। यह भी पढ़ें- IND vs PAK U19 एशिया कप फाइनल आज, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच? AUS vs ENG तीसरे टेस्ट के बाद अगर WTC पॉइंट्स टेबल के ताजा अपडेट पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे पायदान पर गत चैं...