नई दिल्ली, जून 10 -- Australia Playing XI for WTC Final: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-2025 का फाइनल बुधवार से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों में खिताबी जंग लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में होगी। ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। आमतौर पर तीन नंबर पर उतरने वाले अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का प्रमोशन हुआ है। वह फाइनल में उस्मान ख्वाजा के साथ ऑस्ट्रेलिया की पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। वहीं, ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पीठ की सर्जरी के बाद अपना पहला टेस्ट खेलेंगे। युवा बैटर सैम कोंस्टास को जगह नहीं मिली। ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉट बोलैंड पर तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को तरजीह दी है। वह पेस अटैक में मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस के साथ देंगे। कमिंस ने मीडिया से ब...