नई दिल्ली, जून 13 -- ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान गुरुवार को एक दिलचस्प घटना हुई। मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के डेविड बेडिंगम बैटिंग कर रहे थे। गेंदबाज की गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पहले जांघ से टकराई और फिर पैड और पैर के बीच गैप में फंस गई। ऑस्ट्रेलियाई फील्डर ने 'बॉल हैंडलिंग' की अपील कर दी। हालांकि, बल्लेबाज आउट करार नहीं दिया गया। आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से मैच के दौरान की इस दिलचस्प घटना का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है। मैच के दूसरे दिन लंच से पहले का आखिरी ओवर। उस समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 113 रन था। स्ट्राइक पर थे डेविड बेडिंगम। ऑस्ट्रेलिया के ब्यू वेबस्टर की गेंद बेडिंगम के बल्ले का किनारा छूकर उनके जांघ से टकराई और फिर पैड और पैर के ग...