नई दिल्ली, जून 11 -- ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ाने के बाद 112 गेंदों में 66 रन बनाए। उन्होंने 10 चौके ठोके। यह स्मिथ के टेस्ट करियर की 42वीं फिफ्टी है। उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का दमदार रिकॉर्ड तोड़ डाला है। दरअसल, स्मिथ आईसीसी नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। यह उनका सातवां पचास प्लस स्कोर था। वहीं, सचिन ने अपने करियर में आईसीसी नॉकआउट में छह बार पचास प्लस पारियां खेलीं। टॉप पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिन्होंने आईसीसी नॉकआउट में 10 मर्तबा 50+ रन बनाए। न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्...