नई दिल्ली, फरवरी 10 -- श्रीलंका वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण की लीग स्टेज का भी अंत हो गया है। WTC 2023-25 के संस्करण की दो फाइनलिस्ट टीमों की तस्वीर पहले ही साफ हो गई थी। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ साउथ अफ्रीका ने इस बार खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई है, वहीं लगातार दो बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया अंत में आते-आते रेस में पिछड़ गई। न्यूजीलैंड से घर पर 0-3 से सीरीज हारने के बाद भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान सबसे फिसड्डी टीम रही। यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा के फॉर्म में लौटने के क्या है मायने, रवींद्र जडेजा बोले: कभी-कभी. मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम 27.98 प्रतिशत अंकों के साथ पॉइंट...