नई दिल्ली, जुलाई 19 -- इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मैच में शतकीय पारी खेली थी। मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में जो रूट भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। क्योंकि इस मैदान पर बाएं हाथ के बल्लेबाज रूट का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शुरुआती दो टेस्ट में जो रूट उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में अपने करियर का 37वां शतक जड़ा था। वहीं अगर रूट अपने फॉर्म को बरकरार रखते हैं और चौथे मैच में भी शतक लगाते हैं तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे। इंग्लैंड के जो रूट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं...