नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- भारतीय हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में बल्ले और गेंद दोनों से तबाही मचाई। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में तो उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। मगर उन्होंने शानदार शतक जड़ भारत को 448 के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट लेकर मेहमान टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। भारत ने यह मैच पारी और 140 रनों के अंतर से जीता। रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच के बाद आईए एक नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट पर डालते हैं, गौर करने वाली बात यह है कि इन दोनों ही लिस्ट में रवींद्र जडेजा का नाम...