नई दिल्ली, जून 8 -- ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले फाइनल में भारत को 209 रनों से हराया था, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। इस मैच में अफ्रीका के तीन खिलाड़ियों एडन मार्करम, कागिसो रबाडा और स्पिनर केशव महाराज के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। साउथ अफ्रीका की टीम को पहली ट्रॉफी की तलाश है और अब उसके पास ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है।मार्करम तीन हजार रन पूरा करने के करीब दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की खराब शुरुआत की थी। इसके बाद टीम ने आठ मैच जीते और तीन हार का सामना किया, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। एडन मार्करम के पास टेस्ट में तीन हजार रन पूरा करने का मौका होगा। उन्हें इस आंक...