नई दिल्ली, जुलाई 14 -- साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम ने आईसीसी का बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया है। पिछले महीने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी 2025 के फाइनल में शतक ठोकने वाले एडेन मार्करम को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला है। वहीं, वुमेंस कैटेगरी में ये अवॉर्ड वेस्टइंडीज की धाकड़ ऑलराउंडर हीली मैथ्यूज ने जीता है। हीली मैथ्यूज ने चौथी बार इस खिताब पर कब्जा किया है और वे ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने चार बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया है। एडेन मार्करम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में दूसरी पारी में 207 गेंदों में 136 रन बनाए थे। 147 रनों की साझेदारी कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ मिलकर की थी। इसके अलावा 2 विकेट भी उन्होंने चटकाए थे। इस दमदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने अपने ही...