नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- साउथ अफ्रीका से 0-2 से मिली करारी हार के बाद भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 फाइनल की राह काफी कठिन हो गई है। टीम इंडिया ने अभी तक इस चक्र में तीन सीरीज -इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका- के खिलाफ खेली है। इंग्लैंड में भारत 5 मैच की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ करके आया, वहीं घर पर उन्होंने वेस्टइंडीज का 2-0 से सूपड़ा साफ किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जहां टीम इंडिया के जीतने की उम्मीद थी, वहां भारत का 0-2 से सूपड़ा साफ हो गया। साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद फैंस के जहन में सवाल है कि क्या भारत WTC के फाइनल में पहुंच पाएगा? पिछले चक्र में भी ऐसा हुआ था जब न्यूजीलैंड से 0-3 से हारने के बाद भारत का फाइनल में पहुंचने का सपना टूटा था। यह भी पढ़ें- एमएस धोनी के घर हुई डिनर पार्टी, विराट कोहली को खुद होटल छोड़ने ...