नई दिल्ली, जून 14 -- एडेन मार्करम ने लॉर्ड्स में जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन शानदार शतक जड़ा। उनके इस शतक के बाद क्रिकेट के गलियारों में उनकी खूब तारीफ हो रही है। मार्करम के बल्ले से यह शतक तब निकला जब खिताब जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 282 रनों का टारगेट रखा। साउथ अफ्रीका के पहली पारी में 138 रनों पर ढेर होने के बाद किसी को उम्मीद नहीं थी कि यह टीम इस स्कोर को हासिल कर पाएगी। मगर मार्करम ने कप्तान टेंबा बावुमा के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया है। मार्करम की इस पारी के बाद विराट कोहली का 7 साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। यह भी पढ़ें- SA अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल 69 रन...WTC फाइनल को लेकर ये क्या बोले स्टेन? विराट कोहली ने 2018 में एडेन मार्कर...